होमर : Ὅμηρος (Hómēros) (Hindi Edition)
दुनिया के पहले और आखिरी विद्रोही (मेरे जानते महानतम भी) महाकवि होमर पर हिंदी में पहली किताब आप के हाथॊं में हैं। वैसे मेरी ये किताब मेरी बड़ी किताब ‘प्यारा अफ़लातून (प्लेटॊ)’ के पहले खंड (कुल 10 खंड) का ही एक हिस्सा है। होमर की कहानियों को प्यारा अफ़लातून के इस पहले खंड में देने का एक मकसद है। अफ़लातून संभवतः होमर के बाद दुनिया के सबसे बड़ॆ मिथक निर्माता थे। इस कला में ये माहिर थे। किसी भी चीज़ को समझाना हो, खट से एक मिथक या एक कथा गढ़ लेते थे। सो हमने प्यारा अफ़लातून के पहले खंड में अफ़लातूनी पुरखे के रुप में होमर कॊ ही चुना।
होमर के बारे में सिर्फ़ इतना कहना काफ़ी है कि हम सबसे पहले यूनान में और बाद में पूरे पश्चिम जगत में धर्म, धन तथा राज तथा ज्ञान की सत्ता से विद्रोह की जो अटूट परंपरा देखते हैं, उसकी शुरुआत होमर ने ही की थी। ये इनके मिथकों का ही नतीज़ा था कि पश्चिम में लोग मिथक (mythos) से निकल कर तर्क (logos) तक इतनी आसानी से आ गये। वर्ना दुनिया के बहुत सारे देश अबतक मिथक यानि mythos में ही फँसे पड़ॆ हैं।
होमर के बारे में सिर्फ़ इतना कहना काफ़ी है कि हम सबसे पहले यूनान में और बाद में पूरे पश्चिम जगत में धर्म, धन तथा राज तथा ज्ञान की सत्ता से विद्रोह की जो अटूट परंपरा देखते हैं, उसकी शुरुआत होमर ने ही की थी। ये इनके मिथकों का ही नतीज़ा था कि पश्चिम में लोग मिथक (mythos) से निकल कर तर्क (logos) तक इतनी आसानी से आ गये। वर्ना दुनिया के बहुत सारे देश अबतक मिथक यानि mythos में ही फँसे पड़ॆ हैं।
Steps to Get होमर : Ὅμηρος (Hómēros) (Hindi Edition).
- Visit होमर : Ὅμηρος (Hómēros) (Hindi Edition)
- Add to your cart.
- Login / Register
- Select / Update Shipping Details
- No Apply Coupon Required.
- Offer Validity: